खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला में एशिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसैल वायपर का सफल रेस्क्यू किया गया है। बीते कई दिनों से इस सांप के देखे जाने से पूरे गांव में भय का माहौल था, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों के अनुसार, यह सांप अक्सर रिहायशी इलाकों के पास दिखाई दे रहा था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। स्थानीय निवासी रितेश कुमार और टुनटुन सनगही ने सूझबूझ का परिचय देते हुए डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानी और विशेषज्ञता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। लगभग 4 फीट लंबे इस जहरीले रसैल वायपर को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा ताकि कोई जोखिम न हो। सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पर कार्यरत सिपाही निर्मल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने कहा कि यह सांप काफी जहरीला है और इसे रेस्क्यू के बाद सुरक्षित वाहन से जंगल क्षेत्र में ले जाकर प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली इस सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव में बना भय का माहौल समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने डायल 112 की टीम की तत्परता और मानवीय पहल की सराहना की। उनका कहना था कि यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला में एशिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसैल वायपर का सफल रेस्क्यू किया गया है। बीते कई दिनों से इस सांप के देखे जाने से पूरे गांव में भय का माहौल था, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों के अनुसार, यह सांप अक्सर रिहायशी इलाकों के पास दिखाई दे रहा था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। स्थानीय निवासी रितेश कुमार और टुनटुन सनगही ने सूझबूझ का परिचय देते हुए डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानी और विशेषज्ञता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। लगभग 4 फीट लंबे इस जहरीले रसैल वायपर को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा ताकि कोई जोखिम न हो। सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पर कार्यरत सिपाही निर्मल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने कहा कि यह सांप काफी जहरीला है और इसे रेस्क्यू के बाद सुरक्षित वाहन से जंगल क्षेत्र में ले जाकर प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली इस सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव में बना भय का माहौल समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने डायल 112 की टीम की तत्परता और मानवीय पहल की सराहना की। उनका कहना था कि यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका थी।


