Bollywood Wrap Up | Dhurandhar की सफलता से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा सालों बाद कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आईं

Bollywood Wrap Up | Dhurandhar की सफलता से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा सालों बाद कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आईं
दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट फिल्म बनाने वालों ने कन्फर्म कर दी है। इस फ्रेंचाइजी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा अगला चैप्टर 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा। गुरुवार को की गई घोषणा में बताया गया कि प्रोडक्शन का काम चल रहा है, और फैंस जाने-पहचाने चेहरों की वापसी की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि कहानी सीरीज़ की तय टाइमलाइन के हिसाब से आगे बढ़ेगी।
 

इसे भी पढ़ें: The Wire और It Chapter Two फेम अभिनेता James Ransone ने की आत्महत्या, 46 साल की उम्र में निधन

इसके अलावा माही विज ने कलर्स टीवी के ‘सहर होने को है’ से टेलीविज़न पर ज़बरदस्त वापसी की है, और एक निडर माँ के दमदार किरदार के लिए दर्शकों से तारीफ़ बटोरी है। इस शो में पार्थ समथान और डेब्यू करने वाली ऋषिता कोठारी भी हैं, और अब तक इसके 15 एपिसोड पूरे हो चुके हैं, जिसमें माही की परफॉर्मेंस एक बड़ी हाईलाइट बनकर उभरी है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन शेयर किए और मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया, जबकि उनके पति जय भानुशाली ने उनकी “शानदार” वापसी की तारीफ़ की।
…………………………………………………………………………………………………….
धुरंधर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा 17वें दिन भी बरकरार है 
धुरंधर अब तक केवल भारत में 555 करोड़ की कमाई कर चुकी है
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ धुरंधर की रफ्तार कम कर रही है
जेम्स कैमरून की एनिमेटेड फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश को वीकेंड
का फायदा मिला और तीसरे दिन इसने भारत में 25 करोड़ रुपये कमाए
वहीं धुरंधर ने अपने 17वें दिन  38.50 करोड़ रुपये कमाए
इसके अलावा अब तक रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस 
फिल्म ने वैश्विक सिनेमाघरों में 790.75 करोड़ रुपये कमाए हैं
…………………………………………………………………………………………………….
समांथा रुथ प्रभु को देख बेकाबू हुए फैन, एक्ट्रेस के साथ हुई धक्का-मुक्की
समांथा रुथ प्रभु को अपनी गाड़ी तक पहुंचने में काफी मुश्किल झेलनी पड़ी
वीडियो में समांथा को भारी भीड़ के बीच आगे बढ़ने में काफी दिक्कत हो रही थी
एक्ट्रेस समांथा के सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें हाथ पकड़कर उनकी कार तक 
सुरक्षित पहुंचाने के लिए रास्ता बनाया और भीड़ से बचाते दिखे
इसके बावजूद, समांथा शांत रहीं और भीड़ के बीच से
निकलते हुए उन्होंने कोई पब्लिक कमेंट नहीं किया
…………………………………………………………………………………………………….
प्रियंका चोपड़ा सालों बाद कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आईं
उन्होंने यहां ऐसे-ऐसे किस्से शेयर किए जिसे जानकर लोग हैरान रह गए
‘देसी गर्ल’ ने निक को देसी हाजमोला खाया तो उनका क्या रिएक्शन था
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि हाजमोला खाते ही 
निक जोनस ने उनसे पूछा कि यह फार्ट जैसा क्यों महक रहा है। 
यह सुनते ही वहां मौजूद सभी ठहाके मार-मारकर हंसने लगे
प्रियंका का घर में चटपटी चीजों का स्टॉक है जिसमें हाजमोला भी शामिल है
…………………………………………………………………………………………………….
Dhurandhar की सफलता से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह
फिल्म Dhurandhar में रणवीर सिंह की तारीफ खूब हो रही है
रणवीर सिंह को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है
रणवीर सिंह अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए हैं
दीपिका और रणवीर यहां ग्रे-ब्लैक आउटफिट में नजर आए
ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ दोनों ने ग्रे ओवरकोट कैरी किया था
…………………………………………………………………………………………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *