हापुड़ में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन घटनाओं में कुल तीन लोग घायल हो गए। हादसों की मुख्य वजह सड़क पर घना कोहरा और कम दृश्यता बताई जा रही है। पहला हादसा हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर रविवार रात को हुआ। यहां दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में कार सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। दूसरी घटना जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए हाईवे पर हुई। यहां एक बस और कैंटर की टक्कर हो गई, जिसमें कैंटर चालक राहुल कुमार घायल हो गए। राहुल दिल्ली से मुरादाबाद के धनोरा जा रहे थे। उपेड़ा गांव के पास नए हाईवे पर घने कोहरे के कारण उनका कैंटर सामने से आ रही बस से टकरा गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त कैंटर को हाईवे से हटवाया। बताया जा रहा है कि बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखें और पूरी सावधानी बरतें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


