गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसे में एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। दरअसल, रविवार को नंदेसरी ब्रिज से गुजर रहे मोपेड सवार सिद्धराज सिंह महिदा को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। सिद्धराज उछलकर ब्रिज की दीवार पर गिर गया। सिद्धराज ब्रिज से नीचे गिरने वाले थे कि तभी उनकी शर्ट खंभे में फंस गई। इस दौरान 20 फुट ऊंचे ब्रिज पर लटके सिद्धराज को लोगों ने बचा लिया। उन्हें मामुली चोटें आईं। हादसे का वीडियो सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है। आणंद जिले के अदास गांव में रहने वाले सिद्धराज सिंह महिदा (20 साल) रविवार को मोपेड से वडोदरा आ रहे थे। इसी दौरान नंदेसरी पुल पर हादसे का शिकार हो गए। उनकी मोपेड को एक कार ने पीछे टक्कर मार दी थी। कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। खंभे की कील में फंस गई थी शर्ट
सिद्धराज को बचाने वाले अश्विन सोलंकी ने बताया- मैं अपने पिता के साथ वडोदार जा रहा था। इसी दौरान नंदेसरी ब्रिज पर मैंने ये हादसे देखा। मैं सिद्धराज की मोपेड के पीछे ही था। मैंने तुरंत गाड़ी रोकी और देखा कि सिद्धराज ब्रिज के खंभे पर लटके हुए हैं। मैंने और मेरे पिताजी ने सिद्धराज का हाथ पकड़ लिया। सिद्धराज की शर्ट पोल की कील में फंस गई थी। इसी वजह से वे नीचे गिरने से बच गए। इसी दौरान ब्रिज पर और लोग रुके और फिर हम 5-6 लोगों ने सिद्धराज को ऊपर खींच लिया। हादसे के बाद सिद्धराज बेहोश हो गए थे। इसलिए हम लोगों ने 108 एम्बुलेंस से उन्हें सयाजारीव हॉस्पिटल भिजवाया। बाद में हम लोगों को मालूम हुआ कि उन्हें मामुली चोटें आई थीं, तो हमने भी राहत की सांस ली। आरोपी कार चालक की तलाश जारी
नंदेसरी पुलिस स्टेशन के पीआई एए वाघेला ने बताया- दुर्घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम अस्पताल गई थी। हालांकि, खुशकिस्मती से सिद्धराज को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। शाम को परिवार वाले उन्हें अपने साथ ले गए। आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश की जा रही है। ———————- गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी:बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था गुजरात में सूरत में मां की डांट से नाराज नाबालिग 15 मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई। वॉल पर चढ़ते ही चिल्लाने लगी कि मैं कूद जाऊंगी। स्थानीय लोगों और बिल्डिंग मालिक ने भी उसे मनाते रहे। इसी बीच फायर ब्रिगेड और 112 टीम ने बच्ची को पकड़कर बड़ा हादसा टाल दिया। पूरी खबर पढ़ें… प्रेमिका के हत्यारे की कस्टडी में हार्ट अटैक से मौत:लिव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गुजरात के मोरबी में 3 महीने से लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के बीच हुए झगड़े में प्रेमी ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका की बेल्ट-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी प्रेमी की भी पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…
वडोदरा में शर्ट ने बचाई युवक की जान, VIDEO:कार की टक्कर से उछलकर ब्रिज के नीचे गिरा, कील में फंसी शर्ट; लोगों ने बचाया


