यूक्रेनी सेना की कैद से गुजरात के एक छात्र साहिल मोहम्मद हुसैन ने वीडियो मैसेज भेजा है। इसमें भारतीय युवाओं से किसी भी परिस्थिति में रूसी सेना में शामिल न होने की अपील की है। यह वीडियो सोमवार को सामने आया। उसका आरोप है कि रूस में उसे एक झूठे ड्रग्स मामले में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया और जबरन रूसी सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। हुसैन को अभी यूक्रेन में कहां रखा गया है इसकी जानकारी नहीं है। यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने हुसैन के वीडियो गुजरात में उसकी मां को भेजे। उनसे रूसी सेना में फंसाए जा रहे भारतीयों के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा। मां ने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की है। इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी में होगी। वीडियो में गहरे हरे रंग की जैकेट पहने है हुसैन पुतिन के भारत दौरे पर PM मोदी ने उठाया था मुद्दा रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे (4-5 दिसंबर, 2025) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सामने रूसी सेना में शामिल भारतीयों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पुतिन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी की मांग की थी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक कम से कम 44 भारतीय रूसी सेना में फंसे हुए हैं। सरकार ने कहा- रूस में भारतीय छात्र ऐसे ऑफर से दूर रहे 5 दिसंबर को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘भारत उन नागरिकों की रिहाई के लिए कोशिश कर रहा है जो रूसी सशस्त्र बलों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रूस में मौजूद भारतीय ऐसे किसी भी ऑफर से बचें। एंबेसी से संपर्क करें। फरवरी 2022 से जारी है रूस यूक्रेन के बीच जंग रूस-यूक्रेन जंग 24 फरवरी 2022 से चल रही है। इस दौरान रूसी सेना पर आरोप लगे कि उसने जंग में भाड़े और दूसरे देशों के कई लोगों को जबरन भेज दिया है। इनमें कई भारतीय भी शामिल थे। ये नौकरी की तलाश में रूस गए थे, लेकिन वहां फंस गए। ————————– रूस की सेना में फंसे भारतीयों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… रूस पढ़ने गए बीकानेर के युवक की यूक्रेन-युद्ध में मौत:3 महीने पहले परिवार से हुई थी आखिरी बार बात; कहा था-जबरन लड़ाई में उतारा रूस के मास्को में पढ़ाई करने गए बीकानेर के अजय गोदारा की रूस-यूक्रेन युद्ध में मौत हो गई। 10 दिसंबर को परिवार को पता चला कि अजय की मौत हो गई। बुधवार को परिवार के लोग दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शव लेकर गांव पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। पूरी खबर पढ़ें… रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तराखंड के युवक की मौत:शव का अंतिम संस्कार हुआ, पिता बोले- पढ़ने गया, उसे बंदूक थमा दी रूस में स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने गए और फिर जबरन रूसी सेना में भर्ती किए गए उत्तराखंड के राकेश कुमार की मौत हो गई है। 24 साल का राकेश ऊधम सिंह नगर का रहने वाला था, परिवार को पता लग गया था कि बेटा रूस में फंस गया है लेकिन वो उसे बचाने के लिए भी कुछ नहीं कर सके। पूरी खबर पढ़ें…
यूक्रेनी सेना की कैद में गुजरात का छात्र, VIDEO भेजा:कहा- ड्रग्स केस में फंसाकर मुझे रूसी सेना में जबरन भर्ती कराया, जंग पर भेजा


