सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए एक्सप्रेस-वे पर यातायात भी प्रभावित रहा। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दरपीपुर के पास माइलस्टोन संख्या 142.9 पर हुआ। बिहार जा रही मवेशियों से लदी एक ट्रक का अचानक एक्सल टूट गया, जिससे ट्रक एक्सप्रेस-वे पर ही खराब होकर खड़ी हो गई। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही आर्टिका कार घने कोहरे के कारण खड़ी ट्रक को समय रहते नहीं देख सकी और तेज रफ्तार में पीछे से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले देखें हादसे की 3 तस्वीरें… मौके पर दो की मौत, अस्पताल में पिता ने तोड़ा दम हादसे में आजमगढ़ जिले के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर गांव निवासी सिकंदर पुत्र हरिवंश और अजय पुत्र रामबली की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरिवंश को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस तरह पिता-पुत्र समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। 8 घायल, 2 की हालत गंभीर कार में सवार अन्य छह घायलों का इलाज दोस्तपुर सीएचसी में चल रहा है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों की हालत को देखते हुए डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं। पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे की सूचना पर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा, सेमरी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र, उपनिरीक्षक दिवाकर द्विवेदी समेत यूपीडा के कर्मचारी कपिल देव यादव और राम जगत तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अन्य मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


