धौलपुर में सर्दी ने दिखाए तेवर, ठिठुरते दिखे लोग:उत्तरी हवाओं और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

धौलपुर में सर्दी ने दिखाए तेवर, ठिठुरते दिखे लोग:उत्तरी हवाओं और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

धौलपुर जिले में उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरे और ओस की बूंदों ने गलन में इजाफा किया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिनभर सर्द माहौल रहने से लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है। ठंडी हवाओं और कमजोर धूप के कारण लोग सुबह देर तक घरों में रुकने और शाम को जल्दी लौटने को मजबूर हैं। इस मौसमी बदलाव का असर बाजारों पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों और बाजारों में अलाव तापते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने जिले में बढ़ती सर्दी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। लोग गर्म कपड़े पहनकर और अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *