उन्नाव में महीनों से टूटी पाइपलाइन से पानी का रिसाव:आवागमन बाधित, बीमारियों का खतरा बढ़ा, लोग परेशान

उन्नाव में महीनों से टूटी पाइपलाइन से पानी का रिसाव:आवागमन बाधित, बीमारियों का खतरा बढ़ा, लोग परेशान

उन्नाव के उला वार्ड में हनुमान मंदिर के सामने एक पाइपलाइन बीते 6-7 महीनों से टूटी हुई है। इससे लगातार पानी बह रहा है, जिससे हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है और आमजन का आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। स्थानीय निवासी अचल सिंह चौहान ने बताया कि टूटी पाइपलाइन से निकला पानी सड़क पर फैलकर कीचड़ में बदल गया है। इससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार पानी जमा रहने से क्षेत्र में मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गंदे पानी की बदबू से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे शाम के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। निवासियों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जल आपूर्ति व्यवस्था की इस अनदेखी से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेने और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई, जल निकासी की व्यवस्था और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराए जाने की भी आवश्यकता जताई गई है। अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन कब तक इस समस्या पर कार्रवाई करता है या जनता को यूं ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *