अमरोहा में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे पूरे इलाके में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। इसका सबसे ज्यादा असर नेशनल हाईवे-9 पर देखने को मिला, जहां वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। सुबह के समय यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सर्द हवाओं और कोहरे के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को पूरी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। मौसम की मार के साथ-साथ प्रदूषण ने भी परेशानी बढ़ा दी है। अमरोहा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 207 दर्ज किया गया है, जो ‘अस्वस्थ’ श्रेणी में आता है। खराब हवा के चलते बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। फिलहाल कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। ऐसे में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि, इस कोहरे और ठंड से किसानों को राहत मिली है। किसानों का कहना है कि यह मौसम गेहूं और धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद है, जिससे अच्छी पैदावार की उम्मीद है।


