लुधियाना में पति ने पत्नी का किया कत्ल:बेटी बोली- मां पर शक करता था मनोज,पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मामला

लुधियाना में पति ने पत्नी का किया कत्ल:बेटी बोली- मां पर शक करता था मनोज,पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मामला

पंजाब के लुधियाना से हैबोवाल के न्यू संत नगर इलाके में पति-पत्नी के बीच शनिवार को घरेलू विवाद ने ऐसा खूनी रूप लिया कि पति ने तेजधार दातर से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीन शादियां कर चुकी थी मृतका, चौथे पति से था विवाद पुलिस को दिए बयानों में मृतका गुड्डी जिसकी उम्र 34 है की बेटी रिंकी ने बताया कि उसकी मां की तीन शादियां हुई थीं। करीब 4 साल पहले उसकी मां ने मनोज कुमार नाम के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी थी। रिंकी के मुताबिक मनोज और गुड्डी की अपनी कोई संतान नहीं थी जिसे लेकर मनोज अक्सर झगड़ा करता था। वह गुड्डी के चरित्र पर भी शक करता था और उसे जान से मारने की धमकियां देता रहता था। दातर से किए वार,अंतड़ियां आईं बाहर 20 दिसंबर की सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज ने घर में रखे तेजधार दातर से गुड्डी पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गुड्डी के पेट पर गहरे घाव लगे जिससे उसकी अंतड़ियां तक बाहर आ गईं थी । बेटी रिंकी को सूचना मिली कि उसके माता-पिता घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में हैं। जब वह वहां पहुंची तो पता चला कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। वहीं हमले के दौरान मनोज को भी चोटें आई हैं। पुलिस की कार्रवाई: धारा 103 BNS के तहत केस दर्ज थाना हैबोवाल की पुलिस ने मृतका की बेटी रिंकी के बयानों पर आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ धारा 103 BNS (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के अनुसार: प्राथमिक जांच में मामला घरेलू कलह और शक का लग रहा है। आरोपी फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। मेडिकल रिपोर्ट और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को ठीक होते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *