पूर्व सांसद नकुलनाथ सोमवार (आज) को दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11 बजे विशेष विमान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे। हवाई पट्टी से वे सीधे पांढुर्ना के लिए रवाना होंगे। यहां दोपहर 12 बजे वे किसान आंदोलन और रैली में शामिल होकर सरकार को घेरेंगे। शाम को करेंगे शोक मुलाकातें किसान आंदोलन के बाद नकुलनाथ का कार्यक्रम शोक संवेदनाएं व्यक्त करने का है। मंगलवार को दिल्ली रवाना होंगे दौरे के दूसरे दिन यानी 23 दिसंबर को नकुलनाथ जिले में आयोजित कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


