मुख्य सचिव पहुंचे मानसरोवर थाने, पुलिसकर्मियों से जानी परेशानियां:पारिवारिक सहित स्टाफ कमी की बताई समस्याएं, 3 घंटे रुककर लिया फीडबैक, मैस में खाया खाना

मुख्य सचिव पहुंचे मानसरोवर थाने, पुलिसकर्मियों से जानी परेशानियां:पारिवारिक सहित स्टाफ कमी की बताई समस्याएं, 3 घंटे रुककर लिया फीडबैक, मैस में खाया खाना

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने रविवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के मानसरोवर थाने का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने तीन घंटे रुककर पूरे थाने का फीडबैक किया। पुलिसकर्मियों से जॉब के दौरान आने वाले कठिनाइयों के बारे में बातचीत की। उन्होंने आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मैस में सभी के साथ भोजन भी किया। वहीं स्टाफ कमी की शिकायत पर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। तीन घंटे तक पूरे थाने का किया दौरा
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे मानसरोवर पुलिस स्टेशन पहुंचे। करीब तीन घंटे शाम 6:30 बजे तक पूरे थाने का दौरा किया। मुख्य सचिव ने नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन का विश्लेषण करने के साथ ही अब तक की कार्रवाई का ब्योरा अधिकारियों से लिया। मानसरोवर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी व स्टाफ से बातचीत कर कानून-व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, लोगों की शिकायतों के निपटारा व तकनीकी संसाधनों के यूज पर फीडबैक लिया। उन्होंने जोर दिया कि थाने आमजन का पहला संपर्क पॉइंट होते हैं, इसलिए संवेदनशीलता, पारदर्शिता व त्वरित कार्रवाई जरूरी है। उच्च स्तरीय निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीजीपी राजीव शर्मा, एडीजी (क्राइम) हवा सिंह घुमरिया, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश, एडि. कमिश्नर डॉ. राजीव पचार सहित अन्य अधिकारी भी थे। पारिवारिक समस्याओं, नौकरी के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा
पुलिस अधिकारियों ने क्राइम कंट्रोल, सीसीटीएनएस, महिला एवं साइबर क्राइम मामलों की स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया। निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने स्टाफ के साथ अनौपचारिक बातचीत की। पारिवारिक समस्याओं, नौकरी के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई। बेहतर संसाधन व कार्य परिस्थितियां उपलब्ध कराने का भरोसा जताया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *