हरियाणा विधानसभा में आज देश में चल रहे इलेक्टोरल रिफॉर्म (ER) का मुद्दा गूंजेगा। नायब सैनी सरकार विधानसभा के विंटर सेशन के तीसरे दिन इसको लेकर प्रस्ताव लेकर आएगी। सूबे में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सदन में इसका विरोध करने के साथ कई और मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। हालांकि वोट चोरी समेत करीब एक दर्जन मुद्दों पर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बिना वोटिंग के ही औंधे मुंह गिर चुका है। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी जब जबाब दे रहे थे, तब कांग्रेस के विधायक सदन छोड़कर चले गए थे, जिस कारण बिना वोटिंग के ही प्रस्ताव गिर गया था। ऐसे एक्सटेंशन व अतिथि अध्यापक जिन्होंने 15 अगस्त 2024 तक पांच साल की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें 58 साल की उम्र तक अब नहीं हटाया जा सकेगा। इन प्राध्यापकों को पक्के प्राध्यापकों की तर्ज पर महंगाई भत्ता मिलेगा। ऐसे सात बिल आज सदन में पेश किए जाएंगे। अल फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसने की तैयारी हरियाणा सरकार की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री महीपाल डांढा आज निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 पेश करेंगे। इस संशोधित विधेयक के साथ राज्य के उन 26 निजी विश्वविद्यालयों की सूची भी जोड़ी गई है, जिनमें प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है। इन्हें फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी भी शामिल है, जहां आतंक का बड़ा कनेक्शन सहमने आया है। अल फलाह विश्वविद्यालय में देशविरोधी गतिविधियां और वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद यह सख्ती की जा रही है। पेपर लीक का मुद्दा गूंजेगा सेशन में सबसे अहम मुद्दा लोक सेवा आयोग (HPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा वर्ष 2014 से 2024-25 के बीच आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक और रद्द की गई भर्तियों का मुद्दा गूंजेगा। डबवाली से INLD विधायक अदित्य देवीलाल ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट जानकारी मांगी है कि किस-किस पद की परीक्षा में कब लीक जिम्मेदार कौन पाए गए और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग को लेकर रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने रिक्त पदों और नई भर्तियों की स्थिति पर सवाल किया है। इसको लेकर सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं। विधायक सदन में पूछेंगे ये सवाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रेवाड़ी से बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नीलोखेड़ी के 100 बेड अस्पताल (17.84 करोड़ रुपये) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलारपुर (3.60 करोड़ रुपए) की मौजूदा स्थिति पर सरकार से जवाब मांगा है। सफीदों से विधायक राम कुमार गौतम ने क्षेत्र में नर्सिंग महाविद्यालय के प्रस्ताव और निर्माण कार्य शुरू होने की स्थिति को लेकर प्रश्न उठाया है। हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने महावीर स्टेडियम की जर्जर हालत और उसके नवीनीकरण प्रस्ताव पर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। परिवहन विभाग से जुड़े मुद्दे पर पानीपत सिटी से विधायक प्रमोद विज ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बस पास सुविधा देने को लेकर जानकारी मांगी है।


