पेंच से सटे मार्ग पर सड़क पार करते दिखा बाघ:बाइक सवारों ने बनाया वीडियो; वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

पेंच से सटे मार्ग पर सड़क पार करते दिखा बाघ:बाइक सवारों ने बनाया वीडियो; वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से सटे खवासा-टुरिया मार्ग पर रविवार देर रात एक बाघ सड़क पार करते हुए दिखा। बाइक सवार कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने बाघ को सड़क पार करते हुए देखा। बाइक सवारों ने कुछ दूरी पर रुककर इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया। यह क्षेत्र पेंच टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है, जिसके कारण यहां अक्सर वन्यजीव दिखाई देते हैं। वन विभाग ने इस घटना के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही सामान्य है, इसलिए सतर्कता बरतना आवश्यक है। पेंच में मोर समेत 200 से अधिक पक्षी प्रजातियां पेंच नेशनल पार्क में बाघ, तेंदुआ, भेड़िया और जंगली बिल्ली जैसे शिकारी जानवर पाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, चीतल, सांभर, गौर, जंगली सूअर, नीलगाय और चार सींगों वाला मृग जैसे कई शाकाहारी जानवर भी यहां मौजूद हैं। पार्क में मोर सहित पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां भी हैं। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पेंच राष्ट्रीय उद्यान आते हैं, जहां उन्हें बाघ सहित विभिन्न वन्यजीवों को करीब से देखने का अवसर मिलता है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *