भारतमाला हाईवे पर गगाड़ी के पास हादसा:ट्रेलर-ट्रक भिड़ंत, लगी आग, चालक-खलासी के जिंदा जलने की आशंका

भारतमाला हाईवे पर गगाड़ी के पास हादसा:ट्रेलर-ट्रक भिड़ंत, लगी आग, चालक-खलासी के जिंदा जलने की आशंका

रतननगर व चंडालिया के बीच भारतमाला एक्सप्रेस वे पर रविवार रात करीब 9:45 बजे बजे भयावह हादसा हुआ। मूंगफली से भरे ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। इससे देखते ही देखते ट्रेलर में भीषण आग लग गई। चश्मदीदों के अनुसार ट्रेलर में ड्राइवर, खलासी थे। अन्य लोगों के होने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि हादसे के बाद में इनमें से कोई भी वाहन के बाहर नजर नहीं आया। ऐसे में अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक का अगला हिस्सा भी देखते ही देखते लपटों में घिर गया। मूंगफली के भी जलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पीछे चल रहे ट्रेलर में मोरबी (गुजरात) की टाइल्स फैक्ट्रियों के लिए मिट्टी भरी हुई थी। ट्रेलर पंजाब से गुजरात की ओर जा रही थी। खबर लिखे जाने तक 12:30 बजे तक वाहन हाईवे पर ही जल रहे थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *