खरगोन। जैतापुर ओल्ड हाउसिंग बोर्ड में संचालित हो रही विनय बाल मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण कराया। स्कूल के करीब 150 से अधिक विद्यार्थियों को प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के समीप स्थित राऊ में संचालित हो रही नखराली धानी ले जाया गया, जहां विद्यार्थी न केवल लोक संस्कृति से रुबरु हुए, बल्कि यहां प्रदर्शनी के रुप में लगाई गई कलात्मक आकृतियों, चित्रों को निहारने के साथ ही कई मनोरंजक झूले, खेल आदि का आनंद भी लिया। एक तरह से यह भ्रमण बच्चों के लिए मनोरंजक होने के साथ यादगार बन गया। स्कूल संचालक उज्जवला अत्रे ने बताया विद्यार्थी यहां पहुंचकर बेहद रोमांचित हो गए और उन्होंने ऊंट, घोड़े की सवारी करने के साथ ही कठपुतली, जादू का शो, कालबेलिया नृत्य आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।


