निमरानी | एबी रोड से लगे गांव के चिचली रोड पर रविवार को दो लोग चाइनीज मांझा से घायल हो गए। उमरदा (बड़वानी) निवासी घन्नू जायसवाल ठीकरी से खलघाट की ओर जा रहे थे। तभी चिचली फाटे के पास रोड पर लहराता चाइनीज मांजे से उनकी आंख के पास कट लग गया। वे गिरते-गिरते बचे। मार्ग से गुजर रहे गांव के गोपाल पिता इंदर दसौंधी के गले में चाइनीज मांझे से रगड़ लगी। वह संभला और मांझा को हाथ से पकड़कर खींचा।


