भास्कर न्यूज | गिरिडीह श्री लंगटा बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में रविवार को पीरटांड़ के खुखरा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी सुरजीत कुमार, खुखरा मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, खुखरा पंचायत की मुखिया सुनैना पाठक, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, पंचायत समिति सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे। कंपनी के सीएमडी मोहन प्रसाद साव ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इसलिए आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि शहरों के विशेषज्ञ चिकित्सक गांवों तक पहुंचकर लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें। शिविर में कुल 150 बच्चों और 250 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामल कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. नीरज कुमार सिन्हा और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार ने मरीजों का इलाज किया।


