भास्कर न्यूज़ | गिरिडीह गिरिडीह के संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च, पचंबा के चर्च मैदान में भव्य क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भूमि सुधार उपसमाहर्त अमरेन डांग उपस्थित रहे। इस अवसर पर ख्रीष्ट राजा चर्च मोहनपुर, पीएच चर्च कोलडीहा, पीएच चर्च बरगण्डा, एजी चर्च बोड़ो, ब्राइड चर्च पचंबा मिशन, पीएच चर्च बेथलग्राम और सेरोन फेलोशिप चर्च के पादरी, सिस्टर एवं बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एलआरडीसी अमरेन डांग, फादर जवाकिम जैकब, फादर जोन, पादरी नीरज मुर्मू, ब्रदर अनुप, पादरी जोन मसीह, पादरी सन्नी दास, पादरी अशोक पीटर, पादरी आर.डी. मुर्मू और फादर फेलिक राज द्वारा सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस दौरान विभिन्न चर्चों के प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संडे स्कूल के बच्चों, युवा समिति के युवक-युवतियों और महिला समिति की महिलाओं ने समूह गायन, एकल गायन, म्यूजिक डांस और नाटक के माध्यम से यीशु मसीह के जन्म का संदेश दिया और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। भूमि सुधार उपसमाहर्त अमरेन डांग ने कहा कि यीशु मसीह का जन्म समस्त मानव जाति को शांति और प्रेम का मार्ग दिखाने के लिए हुआ। भूमि सुधार उपसमाहर्त अमरेन डांग कहा कि मसीह यीशु ने हमें यह सिखाया कि हम एक-दूसरे के सहायक बनें, अपने पड़ोसियों से अपने समान प्रेम करें और अपने शत्रुओं को भी क्षमा करने की भावना रखें। छात्रों से कहा कि पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बनें. इसके अलावा अपने परिवार के साथ समाज, क्षेत्र, राज्य और देश भर में शांति और प्रेम का संदेश फैलाएं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च, पचंबा के सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


