सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ कन्हवा एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई की है। परिहार प्रखंड के शंकर चौक पर वाहन जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने 8.55 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के मोहत्तरी जिले के घड़ा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र महेश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, एसएसबी द्वारा नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसके पास से अवैध रूप से लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को मौके पर जब्त कर आरोपी को बेला थाना के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र में शराब तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने रविवार को यह भी बताया कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां ले जाई जा रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ कन्हवा एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई की है। परिहार प्रखंड के शंकर चौक पर वाहन जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने 8.55 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के मोहत्तरी जिले के घड़ा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र महेश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, एसएसबी द्वारा नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसके पास से अवैध रूप से लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को मौके पर जब्त कर आरोपी को बेला थाना के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र में शराब तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने रविवार को यह भी बताया कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां ले जाई जा रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


