अरावली पर्वतमाला को खत्म करने के कथित फैसले के विरोध में जयपुर की सड़कों पर रविवार को जनआक्रोश साफ दिखाई दिया। पर्यावरण और भविष्य की पीढ़ियों के अस्तित्व को बचाने के संकल्प के साथ पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में हजारों लोग हाथों में तख्तियां-बैनर लिए सड़कों पर उतरे और ‘अरावली बचाओ–जीवन बचाओ’ का नारा बुलंद किया। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में ‘अरावली बचाओ–जीवन बचाओ’ सत्याग्रह के तहत खाचरियावास हाउस से अंबेडकर सर्किल तक विशाल पदयात्रा निकाली गई। सचिवालय के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे 45 मिनट का मौन सत्याग्रह कर आंदोलन का औपचारिक शुभारंभ किया गया। भाजपा सरकार पर सीधा आरोप खाचरियावास ने कहा कि अरावली पर्वतमाला को समाप्त करने के फैसले के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित समिति ने उद्योगपतियों से सांठ गांठ कर गलत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की, जिसके आधार पर 100 मीटर से नीचे की पहाड़ियों को अरावली मानने से इनकार किया गया। 90 प्रतिशत अरावली पर मंडराया खतरा खाचरियावास ने कहा- इस रिपोर्ट के लागू होने से करीब 90 प्रतिशत अरावली पर्वतमाला समाप्त हो जाएगी, जो राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के बड़े हिस्से के लिए विनाशकारी साबित होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असहमति उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं। केंद्र सरकार को अपनी राय बदलते हुए सुप्रीम कोर्ट में दोबारा पक्ष रखना चाहिए। यदि फैसला नहीं बदला गया तो यह आंदोलन और तेज होगा। अरावली से जुड़ा है आधे हिंदुस्तान का जीवन पूर्व मंत्री ने कहा-अरावली पर्वतमाला राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली सहित आधे हिंदुस्तान को रेगिस्तान बनने से बचाती है। बारिश, हरियाली, स्वच्छ हवा और पर्यावरण संतुलन में अरावली की भूमिका अहम है। केंद्र सरकार के अधिकार, झूठ फैला रही भाजपा खाचरियावास ने कहा कि माइंस एंड मिनरल्स और पर्यावरण से जुड़े सभी अधिकार केंद्र सरकार के पास हैं। ऐसे में पूर्व कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाना पूरी तरह भ्रामक और झूठा है। पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब सुबह निकली पदयात्रा में लोगों ने ‘अरावली बचाओ–जीवन बचाओ’ की तख्तियां हाथों में ले रखी थीं। रास्ते भर नागरिकों ने फूल बरसाकर यात्रियों का स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी सत्याग्रह और पदयात्रा में जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवारी, विधायक रफीक खान, गंगा देवी, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अर्चना शर्मा सहित जयपुर शहर के सभी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और हजारों आमजन शामिल हुए। आंदोलन रहेगा लगातार जारी खाचरियावास ने ऐलान किया कि यह आंदोलन अभी शुरुआत है और अरावली की रक्षा सुनिश्चित होने तक सत्याग्रह निरंतर जारी रहेगा।


