मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने किया मानसरोवर थाने का दौरा, डिजिटल पुलिसिंग की सराहना

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने किया मानसरोवर थाने का दौरा, डिजिटल पुलिसिंग की सराहना

जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के साथ रविवार को जयपुर के मानसरोवर पुलिस स्टेशन का दौरा कर पुलिसिंग की आधुनिक कार्यप्रणाली और डिजिटल नवाचारों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थाना स्तर पर लागू की गई विभिन्न तकनीक आधारित व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

दौरे के दौरान मुख्य सचिव को ई-एफआईआर, ई-साक्ष्य, ई-समन, साइबर अपराधों और महिला अपराधों की ऐप-आधारित निगरानी प्रणाली सहित अन्य डिजिटल प्रक्रियाओं के बारे में अवगत कराया गया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मानसरोवर पुलिस स्टेशन को राजस्थान का पूर्णतः डिजिटल मॉडल पुलिस स्टेशन बताते हुए इसकी सराहना की।

Rajasthan CS visit Mansarovar Police Station

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि मानसरोवर थाना डिजिटल परिवर्तन की दिशा में पुलिस सुधारों का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि तकनीक के प्रभावी और सुनियोजित उपयोग से पुलिसिंग में पारदर्शिता बढ़ी है, सेवाओं की गति तेज हुई है और नागरिक-केंद्रित पुलिस व्यवस्था को मजबूती मिली है।

इस अवसर पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश तथा राजस्थान पुलिस की पूरी नेतृत्व टीम को डिजिटल पुलिस सुधारों को सफलतापूर्वक लागू करने पर बधाई दी।

Rajasthan CS visit Mansarovar Police Station

दौरे के अंत में मुख्य सचिव ने मानसरोवर थाना परिसर स्थित पुलिस मेस में अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली और अनुभवों की भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *