टीकमगढ़ शहर में रविवार शाम एक पागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया। शहर के अलग-अलग इलाकों में इस कुत्ते ने 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया। अचानक हुई इस घटना से शहरवासियों में दहशत फैल गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कुत्ते के काटने की घटनाएं शाम करीब साढ़े 6 बजे शुरू हुईं। लक्कड़ खाना मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड और एसबीआई चौराहे के पास से गुजर रहे लोग इस कुत्ते का शिकार बने। पीड़ितों ने बताया कि कुत्ता अचानक पीछे से आकर हमला कर रहा था। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं, जो बाजार का सामान लेने या पैदल घूमने निकले थे। मीट की दुकानों के पास कुत्तों का जमावड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या और उनका आक्रामक व्यवहार लगातार बढ़ रहा है। शहर के कुछ इलाकों में मीट की दुकानें हैं, जहां दुकानदार बचा हुआ कचरा सड़क किनारे फेंक देते हैं। इसे खाने के चक्कर में वहां कुत्तों के झुंड जमा रहते हैं, जो अक्सर राहगीरों पर हमला कर देते हैं। प्रशासन द्वारा इन दुकानदारों पर कार्रवाई न होने से समस्या और बढ़ गई है। नगर पालिका से कुत्ते पकड़ने की मांग घटना के बाद लोगों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है। जिला अस्पताल पहुंचे घायलों और उनके परिजन ने मांग की है कि पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए शहर में स्थायी व्यवस्था की जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इन कुत्तों को नहीं पकड़ा गया, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।


