होशियारपुर में मुकेरियां-तलवाड़ा मुख्य सड़क पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अड्डा झिर दाखुह के पास हुई, जहां ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके दौरान उसका भाई भी दूसरी बाइक पर साथ जा रहा था। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रघुवीर सिंह के रूप में हुई है, जो मुकेरियां के गांव गेरा का निवासी था। मृतक के भाई ने बताया कि वह और रघुवीर दोनों अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर तलवाड़ा काम पर जा रहे थे। ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागा रघुवीर उनसे आगे चल रहा था, तभी तलवाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे रघुवीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर तुरंत ट्रक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। तलवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


