महराजगंज के सिसवा बाजार स्थित चौधरी चरण सिंह नगर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को पिछड़ों की सच्ची हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि राजभर समाज सहित सभी पिछड़े वर्गों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत किया है, जिसके परिणामस्वरूप भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए इजराइल, रूस और जापान सहित कई देशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। प्रदेश सरकार को रिक्रूटमेंट एजेंट लाइसेंस की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे विदेशों में काम करने वाले श्रमिकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित लोगों से श्रमिक पंजीकरण कराने की अपील की और कहा कि सरकार गरीब, मजदूर और असहाय वर्ग के कल्याण के लिए लगातार नए कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और विवाह के लिए प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। मंत्री अनिल राजभर ने सिसवा को तहसील बनाए जाने के लिए प्रयास करने का भी आश्वासन दिया और युवाओं, महिलाओं सहित सभी पात्र लोगों से लेबर कार्ड बनवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने सिसवा को नगर पालिका का दर्जा दिलाया और अब इसे तहसील बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। विधायक ने कहा कि सरकार गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए गैस कनेक्शन, शौचालय, सड़क जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और पिछड़े समाज को सम्मान और भागीदारी मिल रही है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री मदन राजभर रहे, जबकि संचालन छांगुर चौहान ने किया। सम्मेलन में अमरेंद्र मल्ल, मनीष शर्मा, अरुण पटेल, पप्पू पुरी, मुन्ना राजभर, मनोज सिंह, धर्मवीर पटेल, धीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समाज के लोग उपस्थित रहे।


