सौरभ राज जैन ने शिल्पा शिंदे पर साधा निशाना:बोले– बेसिक डीसेंसी की कमी, एक्ट्रेस ने शुभांगी अत्रे पर किया था कमेंट

सौरभ राज जैन ने शिल्पा शिंदे पर साधा निशाना:बोले– बेसिक डीसेंसी की कमी, एक्ट्रेस ने शुभांगी अत्रे पर किया था कमेंट

टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ टेलीविजन के सबसे फेमस कॉमेडी शो में गिना जाता है। यह शो पिछले दस साल से ज्यादा समय से लगातार ऑन एयर हो रहा है। शो में अंगूरी भाभी का रोल साल 2015 में पहली बार शिल्पा शिंदे ने निभाया था। हालांकि, वह एक साल के भीतर शो से अलग हो गईं। इसके बाद यह किरदार शुभांगी अत्रे को मिला, जिन्होंने लगभग दस साल तक अंगूरी भाभी का रोल निभाया। अब शो में शिल्पा शिंदे एक बार फिर अंगूरी भाभी के किरदार में एंट्री करने वाली हैं। हाल ही में शिल्पा ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे को लेकर कमेंट किया। शिल्पा शिंदे ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर मैंने उस वक्त भी बात रखी थी, जब विवाद चल रहा था। साफ तौर पर कहूं तो उसने (शुभांगी) अच्छा काम किया है। वह अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन कॉमेडी हर किसी के बस की बात नहीं होती। किसी के बाद किसी और को उसी किरदार में आना बहुत मुश्किल होता है। उस पर काफी प्रेशर भी रहता है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं कितनी भी अच्छी एक्टिंग कर लूं, अगर किसी एक्ट्रेस को कॉपी करना हो तो वह कॉपी हो जाती है।” शिल्पा के बयान पर सौरभ ने प्रतिक्रिया दी शिल्पा के इस बयान पर एक्टर सौरभ राज जैन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना नाम लिए शिल्पा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “जिस एक्टर को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और लोगों का प्यार पाया। जब पहला एक्टर 10 साल बाद उसी किरदार में लौटकर मीडिया से कहता है कि दूसरे में कॉमिक टाइमिंग नहीं थी, तो दिक्कत टाइमिंग की नहीं, बुनियादी शालीनता की है।” सौरभ ने अपनी स्टोरी में आगे यह भी लिखा कि उन्होंने यह पोस्ट सीख के लिए शेयर की है। उनके मुताबिक, विनम्रता सबसे अहम होती है, बाकी सब अस्थायी होता है। इधर, शो छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा था, “मैं इस रिप्लेसमेंट के खेल को अब यहीं खत्म कर रही हूं। जब शिल्पा ने शो छोड़ा था, तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने मुझे एक नवजात बच्चा सौंपा हो। मैंने उसे 10 साल तक पाला और अब अच्छे संस्कारों के साथ वापस कर रही हूं। मैं शिल्पा और पूरी टीम को वर्जन 2.0 के लिए शुभकामनाएं देती हूं। वह शानदार कलाकार हैं और मुझे उनसे सच में लगाव है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *