रोहतक के श्री बालाजी धाम कलानौर में श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ मंदिर में श्री बालाजी महाराज के स्वरूप की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ भी मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टिकाना सति भाई साई दास से परम पूज्य महाराज श्री रघुनाथ दास जी ने किया। रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर तक चले रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में एकत्रित किया गया रक्त मरीजों के जीवन को बचाने के काम आएगा।इस अवसर पर श्री बालाजी धाम कलानौर सेवा मंडल के सदस्यों के अलावा टिकाना सत भाई रामा सत भाई ज्वाया से कमल जी महाराज, टिकाना जोध सचियार से सन्नी बाबा और शिव मंदिर के सेवादार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


