मेरठ में दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोग घायल:आमने सामने की टक्कर होते ही मची चीख पुकार, बिना कार्रवाई लौटे दोनों कार मालिक

मेरठ में दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोग घायल:आमने सामने की टक्कर होते ही मची चीख पुकार, बिना कार्रवाई लौटे दोनों कार मालिक

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में रविवार दोपहर दो कारों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों ही कारों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। लोगों ने कारों में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। काफी देर की गहमागहमी के बाद दोनों ही पक्ष बिना कार्रवाई किए वहां से चले गए। आइए जानते हैं कैसे हुआ हादसा हादसा मेरठ-करनाल हाइवे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शामली मार्ग से एक ब्रेजा कार शहर की ओर बढ़ रही थी। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में ड्रीम सिटी कालोनी के मुख्य गेट के सामने अचानक सामने आई बलीनों से कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों कार में महिला भी मौजूद थीं जो जोर जोर से चिल्लाने लगीं। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। रिश्तेदारी में आ रहा था एक परिवार हादसे की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक राहगीर कार सवारों को बाहर निकाल चुके थे। पूछताछ में सामने आया कि बलीनों कार में गाजियाबाद के अटौरा गांव के रामकृष्ण पुत्र धर्मपाल थे जो अपनी एक रिश्तेदारी में यहां आ रहे थे। उनके साथ कार में एक महिला व दो पुरुष और मौजूद थे। दूसरी ब्रेजा कार शामली के ग्राम फतेहपुर निवासी बिट्टू पुत्र तेजपाल की थी, जिसमें दो महिलाएं भी मौजूद थीं। स्कूटी सवार दरोगा भी आए चपेट में जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त एक दरोगा अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। वह भी कारों की चपेट में आ गए और स्कूटी से गिर गए। दरोगा भी घायल हो गए। कुल पांच लोग घायल हुए, जिनमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दरोगा ने नाराजगी भी व्यक्त की लेकिन लोगों ने उन्हें शांत करा दिया और वह स्कूटी लेकर चले गए। हादसे के बाद लगा भीषण जाम कालोनी के सामने हुए इस हादसे के बाद भीषण जाम लग गया। दोनों कार हिल भी नहीं पा रहीं थी। पुलिस ने क्रेन की व्यवस्था की और दोनों कारों को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल कराया। करीब 45 मिनट तक वहां जाम की स्थिति बनी रही। बिना कार्रवाई के लोगों दोनों पक्ष SHO विनय कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ रही थी लेकिन दोनों ही पक्षों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें समझाकर वहां से वापस लौट आई। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *