कौशांबी में 25 लाख की जल योजना ठप:बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से बैरिहा गांव में पेयजल संकट, लोग परेशान

कौशांबी में 25 लाख की जल योजना ठप:बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से बैरिहा गांव में पेयजल संकट, लोग परेशान

कौशांबी के नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत वार्ड नंबर 16 देहदानी डॉ. राजेंद्र नगर बैरिहा गांव में 25.41 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई जल आपूर्ति योजना अब तक शुरू नहीं हो सकी है। बिजली कनेक्शन न मिलने के कारण योजना ठप पड़ी है, जिससे गांव के लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। योजना के तहत 7.5 एचपीए क्षमता का सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। नगर पालिका परिषद भरवारी की ओर से पूरे गांव में पाइपलाइन भी बिछा दी गई है, लेकिन बिजली आपूर्ति न होने के कारण घरों तक पानी पहुंचाने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है। स्थानीय सभासद शानू कुशवाहा और ग्रामीणों शिवपति, परिमानिति, ब्रह्मनंद, लाला पटेल, बृजेश, शिवा, राजू, रामबाबू आदि का कहना है कि फिलहाल गांव में सिर्फ एक-दो हैंडपंप ही पानी का सहारा हैं। इन पर अत्यधिक भीड़ रहने से लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। सभासद शानू कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने बोर्ड बैठक में पेयजल आपूर्ति को लेकर लिखित रूप से समस्या उठाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए एसडीओ चायल से वार्ता की जा चुकी है। विद्युत कनेक्शन न मिलने के कारण ही जल आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही कनेक्शन मिल जाएगा, बैरिहा गांव में पेयजल संकट का समाधान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि भरवारी का बैरिहा गांव लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी चर्चा में रहा था। मूलभूत सुविधाओं की कमी से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर देर से मतदान शुरू हो सका था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *