यमुनानगर जिले में लव मैरिज के बाद पहली बार ससुराल जा रही दुल्हन का उसकी ही मायके वालों ने रास्ते में रोककर अपहरण कर लिया। इस दौरान दूल्हे पर तलवार से हमला किया गया और गाड़ी के शीशे तोड़कर मारपीट की गई। घटना आज रविवार को खिजराबाद के पास उजरनी गांव के नजदीक हुई। हादसे के समय गाड़ी में दुल्हे का जीजा व बहन भी सवार थे। आरोप है कि हमलावर पिस्टल के बल पर दुल्हन को अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते पर युवक के अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए तुंरत अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पर रिसेप्शन में शामिल होने जा रहे थे गांव बिलाेली निवासी रोबिन ने बताया कि उसके चाचा के लड़के मांगे राम(22) पुत्र रुलदाराम एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। करीब दो माह पहले उसने राजपुर गांव की शबाना(21) से घर से भागकर कोर्ट में लव मैरिज की थी। इस शादी से मांगे राम के परिजनों को कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन शबाना के परिवार वाले लगातार विरोध कर रहे थे। शादी के बाद सुरक्षित रहने के लिए वे दोनों मांगे राम की बहन काजल के घर खिजराबाद क्षेत्र के गांव नतनपुर पर रह रहे थे। आज रविवार को वह पहली बार मांगे राम के घर अपने अपनी बहन व जीजा के साथ लौट रहे थे। वे चारों अर्टिगा गाड़ी में सवार थे। घर पर दोनों के लिए रिसेप्शन रखी हुई थी, जिसमें कई रिश्तेदार आए हुए थे। ओवरटेक करके गाड़ी रोकी और तोड़फोड़ की जैसे ही उनकी गाड़ी गांव उजरनी के पास पहुंची अचानक से एक गाड़ी ओवरटेक करके उनके सामने आकर रुकी, जिसमें से हाथों में डंडे बिंडे, तलवार व गंडासियां लिए हुए चार-पांच युवक बाहर निकले। शबाना ने ध्यान से देखा तो ये उसके भाई व अन्य परिजन थे। इसके साथ ही तीन-चार गाड़ियां और मौके पर आ गई, जिसमें काफी युवक हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने आते ही मांगे राम की गाड़ी पर हमला बोल दिया और डंडे बिंडों से गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया। उसके बाद उन्होंने मांगे राम को गाड़ी से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने मांगे राम के हाथ पर तलवार मारी। बीचबचाव में आई दुल्हन व बहन पर भी हमला बीचबचाव के लिए जब शबाना व मांगे राम की बहन काज बीच में आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने काजल की बाजू पर गंडासी मारी। रोबिन ने बताया कि आरोपियों के पास पिस्टल भी थी, जिसके बल पर से मौके से शबाना का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए।
मांगे राम के एक रिश्तेदार की गाड़ी पीछे ही आ रही थी, जिसने तुरंत घायलों को अपनी कार में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने छछरौली थाना पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


