राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शहर के पावटा चौक स्थित प्राचीन श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर श्रीमहंत चंद्र भारती महाराज से भेंट की। यह दौरा पूरी तरह निजी रहा। मंदिर पहुंचते ही डिप्टी सीएम ने महंत जी का आशीर्वाद लिया और उन्हें 68वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंदिर परिसर में सादगी और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। डिप्टी सीएम ने मंदिर में भगवान शिव के भी दर्शन किए। सादगी से मनाया गया जन्मदिन, मावे का केक भी काटा महंत चंद्र भारती महाराज के जन्मदिन के मौके पर मंदिर परिसर में मावे का केक काटा गया। यह केक उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की मौजूदगी में काटा गया। कार्यक्रम पूरी तरह सादा और धार्मिक माहौल में हुआ। इसके बाद डिप्टी सीएम ने महंत जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं महंत चंद्र भारती महाराज ने भी उपमुख्यमंत्री को घड़ी भेंट कर आशीर्वाद दिया। संत समाज और श्रद्धालुओं ने किया आत्मीय स्वागत मंदिर परिसर में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का संत समाज और मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने आत्मीय स्वागत किया। हर कोई इस अवसर को खास मान रहा था। मंदिर में भक्ति का माहौल बना रहा। महंत चंद्र भारती महाराज ने डिप्टी सीएम को आशीर्वाद देते हुए समाज और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने भगवान शिव को जल चढ़ाकर उनकी पूजा की। जयपुर में हुई मुलाकात से बढ़ा आपसी स्नेह भाव जानकारी के अनुसार इससे पहले जयपुर के कनक विहार क्षेत्र में एक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान महंत चंद्र भारती महाराज और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की मुलाकात हुई थी। उसी समय दोनों के बीच अच्छा संवाद हुआ था। बाद में जब उपमुख्यमंत्री को महंत जी के जन्मदिन की जानकारी मिली तो वे हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। दिनभर मंदिर में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता महंत चंद्र भारती महाराज के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। सुबह से ही भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने महंत जी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। मंदिर परिसर में शांति, भक्ति और सकारात्मक माहौल देखने को मिला। डिप्टी सीएम ने सरकार की योजनाओं की दी जानकारी मंदिर परिसर में बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है। रोजगार, रसोई गैस सब्सिडी, महिलाओं को आगे बढ़ाने और किसानों की सहायता पर सरकार का विशेष ध्यान है। ईआरसीपी योजना और जल व्यवस्था पर रखे विचार उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ईआरसीपी योजना और जल समझौते से राजस्थान के कई जिलों को पानी मिलेगा। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा और जल संकट से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है, ताकि प्रदेश आगे बढ़ सके। विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ दी शुभकामनाएं अंत में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विज़न को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने महंत चंद्र भारती महाराज के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की, ताकि उनका आशीर्वाद समाज को हमेशा मिलता रहे। इस दौरान एडिशनल एसपी सरिता सिंह और कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने मौके का जायजा लिया। इसके अलावा RTO नेमीचंद पारीक, राजन माली, मोनू सोनी, मंदिर से पंडित श्रवण सामवेदी, विष्णु शर्मा, मुकेश जोशी, जुगल किशोर, भैरूलाल, गोपाल शर्मा, राहुल शर्मा, पवन, शिवप्रकाश, मुरलीधर, छीतर मल, अरुण सहित कई जने मौजूद रहे।


