Bajra Ki Roti Ka Malida Recipe: ठंड में बाजरा की रोटी का मलीदा खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उससे कहीं ज्यादा हेल्दी होता है। बाजरा शरीर को गर्म रखने वाला अन्न है। बाजरा का मलीदा स्वाद में चूरमा जैसा लगता है। आप इसे दाल के साथ खाएंगे तो मजा आ जाएगा। फटाफट नोट कर लें बाजरा के मलीदा की रेसिपी।
बाजरा की रोटी का मलीदा कैसे बनाएं, इस दाल के साथ खाने पर आएगा चूरमा जैसा स्वाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी


