लीजेंद्री एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में ईशा देओल ने फिल्म इक्कीस के सेट से शूटिंग के आखिरी दिन का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में धर्मेंद्र सभी से कहा-सुनी माफ करने की गुजारिश करते हुए बेहद भावुक नजर आए हैं। ईशा के इस वीडियो पर उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने भी कमेंट किया है। ईशा ने धर्मेंद्र का इक्कीस के सेट से आखिरी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘वो बेस्ट हैं। लव यू पापा।’ वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं, ‘मैडॉक फिल्म के साथ होने पर मुझे बेहद खुशी है। टीम, कैप्टन श्रीराम जी। फिल्म बहुत अच्छी बनी है। मुझे लगता है कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों को ये फिल्म देखनी चाहिए। आज मैं शूटिंग के आखिरी दिन में खुशी के साथ बहुत दुखी हूं।’ आखिरी में धर्मेंद्र ने फिल्म इक्कीस की टीम से हाथ जोड़कर कहा, ‘आई लव यू ऑल, कुछ कहीं कोई गलती हो तो उसके लिए क्षमा करना।’ बॉबी देओल ने किया ईशा की पोस्ट पर कमेंट ईशा देओल द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद धर्मेंद्र के चाहनेवाले लगातार कमेंट कर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच बॉबी देओल ने ईशा की पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट किए हैं। ईशा के अलावा बॉबी देओल और सनी देओल ने भी ये वीडियो शेयर किया है। सनी देओल ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘एक ऐसी मुस्कान, जिसने अंधेरे को भी रोशन कर दिया। बिना किसी सीमा के उदारता। पापा के लिए हमारा प्यार दिलों में गहराई से बसा है। उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म इक्कीस के रूप में हमें आशीर्वाद दिया है। आइए इस नए साल पर सिनेमाघरों में जाकर उन्हें सेलिब्रेट करें।’ पोस्टपोन हुई फिल्म इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि रिलीज से ठीक पहले मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया है। अब ये फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्या नंदा लीड रोल में हैं। उन्होंने फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल.खेत्रपाल के किरदार में हैं। उनके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर भी अहम किरदारों में हैं।
धर्मेंद्र ने इक्कीस के सेट पर मांगी थी माफी:भारत-पाकिस्तान से की थी गुजारिश, ईशा ने वीडियो पोस्ट की तो सौतेले भाई बॉबी देओल ने किया कमेंट


