हाईवे पर बदमाशों ने बरसाए पत्थर:NH-48 की घटना, 8-10 वाहनों के कांच टूटे, एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा

हाईवे पर बदमाशों ने बरसाए पत्थर:NH-48 की घटना, 8-10 वाहनों के कांच टूटे, एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा

उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर ​कुछ बदमाशों ने रविवार को चलते वाहनों पर पथराव किया। पथराव से आठ-10 वाहनों के कांच टूट गए। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। वहीं, डूंगरपुर डिपो की रोडवेज बस पर अचानक पत्थर बरसने से यात्री सहम गए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। ये घटना कागदर आवासीय स्कूल के सामने ओवरब्रिज की है। जहां ट्रक, बस और कार पर पथराव हुआ। अचानक पथराव होता देख वाहनों चालकों ने गाड़ियां रोक ली। वे वाहनों से बाहर आ गए और विरोध जताने लगे। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया। सूचना पर ऋषभदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पकड़े गए युवक की मानसक हालत ठीक नहीं: थानाधिकारी
मामले में थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर ने एक व्यक्ति को पत्थर मारते हुए देखा था। उस आधार पर एक युवक को पकड़ा है। हालांकि वह युवक मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है। पूछताछ में स्पष्ट नहीं बता रहा। हालांकि पुलिस इस घटना में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका पर जांच में जुटी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *