जयपुर में सुबोध कॉलेज के गेट पर शनिवार रात युवक से लूट का मामला सामने आया है। मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जाते समय बाइक पर रॉन्ग साइड आए बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। गांधी नगर थाना पुलिस CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरे की तलाश कर रही है। हेड कॉन्स्टेबल भरतलाल ने बताया- डीग के कुम्हेर निवासी रोताश सिंह (33) के साथ लूट की वारदात हुई। शनिवार रात करीब 10:30 बजे वह नारायण सिंह सर्किल पहुंचा था। नारायण सिंह सर्किल से (आईफोन-13 प्रो) मोबाइल पर बात करते हुए पैदल नगर निगम ऑफिस की तरफ जा रहा था। सुबोध कॉलेज के गेट के पास रॉन्ग साइड आए बदमाश ने झपट्टा मारकर आईफोन छीन लिया। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से बाइक लेकर आरबीआई की तरफ जाकर तख्तेशाही रोड पर चला गया। मोबाइल स्नेचिंग की सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज की। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाश की तलाश कर रही है।


