डीग में गृह मंत्री बेढ़म ने किया जनसंपर्क:ग्रामीण इलाकों में हुआ भव्य स्वागत, पूर्व विधायक के बयान पर किया पलटवार

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने राज्य सरकार के 2 साल के सुशासन और सेवाकाल के उपलक्ष्य में नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने एक सजग प्रहरी और जनसेवक की भूमिका में जनता के बीच पहुंचकर सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों को प्रस्तुत किया। मंत्री के स्वागत में महिलाओं ने सांस्कृतिक गानों पर हर्षोल्लास से नृत्य किया। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भी गर्मजोशी से फूलों और मालाओं से मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान बेढ़म ने 2 वर्ष के विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक वाजिब अली पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं रही और उन्हें कोई पूछता नहीं है।
बेढ़म ने आरोप लगाया कि जब वे अपराधियों का इलाज करते हैं तो पूर्व विधायक वाजिब अली को पेट में दर्द होता है। उन्होंने पूर्व विधायक के रेड बुल एनर्जी ड्रिंक पीने के बयान पर भी टिप्पणी की। मंत्री ने कहा कि विधायक खुद लोगों को रेड बुल पीने के लिए बयान देते हैं, जबकि उन्हें गाय-भैंस का दूध पीने और शिक्षा की तरफ प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्यों इस क्षेत्र के लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। अपने भविष्य में मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर गृह राज्य मंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने इसे ‘मुंगेरी लाल के सपने’ जैसा बताया। बेढ़म ने कहा कि वह जिस हैसियत में हैं, उससे संतुष्ट हैं और उन्हें कभी उम्मीद भी नहीं थी कि वे बृज नगर से विधायक बनेंगे या सरकार और पार्टी के नेता उन्हें मंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ मिला है, वह उनकी हैसियत से ज़्यादा है, और वह आमजन की सेवा करके अपने संकल्प को पूरा करने में लगे हुए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *