सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को उनके करियर का पहला अवॉर्ड मिला। उन्हें उनकी डायरेक्शन वाली पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए यह सम्मान मिला। अवॉर्ड लेते समय आर्यन ने कहा कि उन्हें भी अपने पिता की तरह अवॉर्ड पसंद हैं, लेकिन यह सम्मान उन्होंने अपने पिता को नहीं, बल्कि अपनी मां को डेडिकेट किया। उन्हें यह सम्मान शुक्रवार को नई दिल्ली में हुए एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट में मिला। उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर उनके साथ उनकी नानी सविता छिब्बर भी मौजूद थीं। अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी स्पीच में आर्यन ने कहा कि वह सबसे पहले अपनी वेब सीरीज की कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने एक नए डायरेक्टर पर भरोसा किया और पूरी मेहनत और लगन के साथ उनके साथ काम किया। आर्यन ने आगे कहा, “यह मेरा पहला अवॉर्ड है और मुझे उम्मीद है कि मुझे और भी बहुत सारे अवॉर्ड मिलेंगे क्योंकि मेरे डैड की तरह मुझे भी अवॉर्ड बहुत पसंद हैं, लेकिन यह अवॉर्ड उनके लिए नहीं है। यह अवॉर्ड मेरी मां के लिए है क्योंकि मेरी मां मुझसे हमेशा कहती हैं जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना और गाली-गलौज बिल्कुल नहीं करना और आज इन्हीं सब चीजों के लिए मुझे यह अवॉर्ड मिला है। मेरी मां को दुनिया की सबसे खुश महिला बनाने के लिए धन्यवाद और मुझे पता है कि आज घर जाकर मुझे थोड़ी कम डांट पड़ेगी।” आर्यन ने 18 सितंबर को रिलीज हुई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह सीरीज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित एक सटायर है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
आर्यन खान को मिला करियर का पहला अवॉर्ड:द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए हुए सम्मानित, मां गौरी को किया अवॉर्ड डेडिकेट


