नैनीताल के रामनगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में एक नन्ही गिलहरी ठंड के मौसम में गरमागरम जलेबी का स्वाद लेती हुई दिखाई दी। वीडियो में छोटी गिलहरी अपने नन्हे पंजों से जलेबी पकड़कर बड़े चाव से खा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच मंदिर परिसर में रखी जलेबी को गिलहरी बड़े आराम से खा रही थी। खास बात यह रही कि गिलहरी बिना किसी डर के प्रसाद के पास पहुंची और जलेबी का आनंद लेने लगी। राहगीरों के बीच आकर्षण का केंद्र
यह दृश्य वहां मौजूद श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। लोग बोले- बेहद खास दृश्य
स्थानीय लोगों का कहना है कि हनुमान मंदिर परिसर में अक्सर पक्षी और छोटे जानवर प्रसाद खाने के लिए आते रहते हैं। हालांकि, ठंड के मौसम में जलेबी का स्वाद लेती गिलहरी का यह दृश्य बेहद खास माना जा रहा है। वीडियो देख लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
यह वीडियो न केवल लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मंदिर परिसर जीव-जंतुओं के लिए भी एक सुरक्षित और शांत स्थान बना हुआ है। यह खबर भी पढ़ें… हाथियों ने तैरकर पार की रामगंगा नदी, VIDEO:कॉर्बेट पार्क में नन्हें हाथी भी साथ नजर आए, 25 फीट गहरा था पानी नैनीताल के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों का एक झुंड रामगंगा नदी को पार करता नजर आया। करीब 20 से 25 फीट गहरी नदी में तालमेल बनाकर हाथी नदी पार कर रहे हैं। वीडियो ढिकाला पर्यटन जोन का 2 दिन पुराना 16 दिसंबर का है। हाथियों के झुंड के 23 सेकेंड के इस रोमांचक दृश्य को वन्यजीव प्रेमी और नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने अपने कैमरे में कैद किया है। हाथियों के पूरा समूह में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। तेज बहाव और गहराई के बावजूद एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर नदी पार कर रहे हैं। हाथियों ने बिना किसी घबराहट के इस चुनौती का सामना किया।(पढ़ें पूरी खबर)
नैनीताल में गिलहरी ने ठंड में उठाया जलेबी का लुत्फ;VIDEO:हनुमान मंदिर में बिना डरे प्रसाद के पास पहुंची, लोग बोले- बेहद खास दृश्य


