बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह भीड़ में फंसी, धक्का-मुक्की…VIDEO:प्रयागराज में लिफ्ट में बेकाबू हुए फैंस, सेल्फी की मची होड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह भीड़ में फंसी, धक्का-मुक्की…VIDEO:प्रयागराज में लिफ्ट में बेकाबू हुए फैंस, सेल्फी की मची होड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह शनिवार को अपनी फिल्म ‘बिहू अटैक’ का प्रमोशन करने प्रयागराज पहुंची थीं। इस दौरान डेजी नाज हॉस्पिटल के 5वें इनॉगरेशन डे प्रोग्राम में भी शिरकत करने पहुंचीं। यहां अंदर जाते समय बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उनका लिफ्ट तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। ऐसी स्थिति में वह काफी घबराई हुई नजर आईं। पुलिस और उनके बाउंसर ने मुश्किल से उन्हें लिफ्ट तक पहुंचाया। लिफ्ट के अंदर पहुंचकर उन्होंने राहत की सांस ली। हालांकि, फैंस लिफ्ट में घुसने लगे। देखते ही देखते लिफ्ट ओवरलोड हो गई। इसके बाद डेजी करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। सुरक्षा में लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और सीढ़ी की ओर ले जाने लगे। जाते समय फैंस के बीच डेजी के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ को संभाला और डेजी को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। तब जाकर हालात काबू में आए। 2 तस्वीरें देखिए… माइक खराब हुआ तो बिना माइक के रखी बात नाज हॉस्पिटल में कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्टेज पर लगा माइक खराब हो गया। मजबूरन एक्ट्रेस डेजी शाह को बिना माइक के ही अपनी बात रखनी पड़ी। उन्होंने कहा- प्रयागराज आने का सफर उनके लिए काफी यादगार रहा। वह महानायक के शहर में आई है, इसलिए सबसे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन और शहर के लोगों को सलाम। उन्होंने कहा- शहर के युवा और उभरते कलाकारों के लिए दुआ की कि वह अभिनय के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करें और प्रयागराज का नाम रोशन हो। फिल्म बिहू अटैक पर बोलीं- मैं सेना के अधिकारी की भूमिका में डेजी शाह ने अपनी फिल्म बिहू अटैक के बारे में बात की। उन्होंने कहा- यह फिल्म देश के बहादुर सैनिकों को समर्पित है। मैंने फिल्म में सेना के अधिकारी के साथ हाउस वाइफ के किरदार में भी हूं। जिस पर परिवार और देश सेवा की जिम्मेदारी का बोझ होता है। जिस जिम्मेदारी को पूरा करने में मानव जीवन की कशमकश एवं आतंकियों के सामने देश की नारी की उस छवि को दिखाया गया है। इसमें नारी अपने परिवार से ऊपर अपने देश को रखकर एक देवी की तरह देश के दुश्मनों का संहार करती है। उनके साथ देश के लिए गोल्ड जीतने वाली खुशबू निषाद भी रहीं। उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री के अभिनय को सैल्यूट कर उन्हें आने वाली फिल्म बिहू अटैक के सफल होने की बधाई दी।
कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता देव मेनेरिया भी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए प्राउड मोमेंट्स है कि वह प्रयागराज शहर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए लोगो के बीच है। जिस शहर ने हमेशा से गंगा यमुना तहजीब से देश को एकता का बड़ा संदेश दिया है। ————————
ये खबर भी पढ़ें…
अभिनेत्री भाग्यश्री ई-रिक्शा पर बैठकर काशी की गलियां घूमीं; बाबा का आशीर्वाद लिया, बोलीं- यहां आने की अलग ही तड़प बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री शुक्रवार को धार्मिक नगरी काशी पहुंचीं। उन्होंने गंगा घाटों का भ्रमण किया। बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और काशी की प्रसिद्ध संस्कृति, शांति व खानपान का भरपूर आनंद उठाया। भाग्यश्री रिक्शा पर बैठकर काशी की गलियों घूमीं। स्थानीय व्यंजनों, खासकर मलाइयों और स्ट्रीट फूड का स्वाद भी चखा। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *