चौमूं क्षेत्र की 31 वर्षीय रेखा चौधरी ने राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा 2025 में सफलता हासिल की है। किसान लालचंद चौपड़ा की बेटी रेखा ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद चौमूं स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदारों, ग्रामीणों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। रेखा चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय लक्ष्य निर्धारित कर की गई कड़ी मेहनत, निरंतर प्रयास और माता-पिता के सहयोग को दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरू से ही न्यायिक सेवा में जाने का सपना देखा था और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाई। वर्ष 2024 में रेखा ने JLO (जूनियर लीगल ऑफिसर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी, जिससे उनका आत्मविश्वास और मजबूत हुआ। उन्होंने जॉब के साथ पढ़ाई करते हुए आत्मविश्वास बनाए रखा और RJS परीक्षा में सफलता हासिल की। रेखा चौधरी 5 बहनों में दूसरे नंबर की हैं। उनके माता-पिता ने हमेशा बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं करते हुए समान शिक्षा और अवसर दिए। रेखा चौधरी की यह सफलता समाज को संदेश देती है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और सही मार्गदर्शन व समर्थन मिलने पर वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। अपने भविष्य को लेकर रेखा ने कहा कि वह एक न्यायिक अधिकारी के रूप में समाज के हर वर्ग के लोगों को निष्पक्ष न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। दैनिक भास्कर की RJS रेखा से खास-बातचीत चौमूं निवासी रेखा चौधरी का आरजेएस परीक्षा में यह चौथा प्रयास था। पहले प्रयास में मात्र 3 अंकों से सफलता की सीढ़ी चढ़ने से चूक गई थी। रेखा चौधरी का कहना था कि लक्ष्य तय कर लगातार मेहनत करने से सफलता प्राप्त की जा सकती है और वर्ष 2024 में जॉब के साथ भी लगातार पढ़ाई की वर्ष 2024 में रेखा चौधरी का चयन जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर हुआ, जिस दौरान वह अजमेर सहित जयपुर में कार्यरत रही। रेखा ने बताया कि पिता ने शुरू से ही न्यायिक सेवा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया और उसी के अनुरूप उन्होंने पढ़ाई की। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह नियमित पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि वह दिन में करीब 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। रेखा चौधरी ने चौमूं के एक निजी स्कूल में पढ़ाई की और वर्ष 2017 में एलएलबी की पढ़ाई जयपुर के भवानी निकेतन कॉलेज से पूरी की और इसके बाद से ही लगातार RJS की तैयारी की। रेखा चौधरी की बड़ी बहन हंसा चौधरी इंडियन बैंक में मैनेजर पद पर जयपुर में कार्यरत है। और दूसरे नंबर की खुद रेखा चौधरी है, जिसका आरजेएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। तीसरे नंबर पर अदिति चौधरी पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता तैयारी कर रही है। चौथे नंबर पर नीतू की शादी हो चुकी है और पांचवी बहन समता चौधरी मेकअप आर्टिस्ट है। छोटा भाई राहुल दिव्यांग है व दूसरे नंबर का भाई अमित पढाई कर रहा है। वहीं, आरजेएस में चयनित रेखा चौधरी ने शादी नहीं करने के सवाल पर बताया कि उसने अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का एक संकल्प लिया और आरजेएस बनकर ही शादी करूंगी। इससे पहले रेखा की चारों बहिनों की शादी हो चुकी है। अब रेखा ने बताया कि अभी फिलहाल शादी के बारे में कुछ सोचा नहीं है।


