बांग्लादेश में हिंसा- BNP नेता के घर में आग लगाई:7 साल की बच्ची की जिंदा जली, तीन झुलसे; कल हिंदू युवक को जलाया था

बांग्लादेश में हिंसा- BNP नेता के घर में आग लगाई:7 साल की बच्ची की जिंदा जली, तीन झुलसे; कल हिंदू युवक को जलाया था

बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर सदर में शनिवार को एक BNP नेता के घर में आग लगने से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आरोप है कि उपद्रवियों ने घर को बाहर से बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 1 बजे भबानीगंज यूनियन के पश्चिम चार मानसा गांव में हुई। यह घर व्यवसायी और भबानीगंज यूनियन BNP नेता बेलाल हुसैन का है। आग लगने से बेलाल हुसैन की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेलाल हुसैन और उनकी दो अन्य बेटियां सलमा अख्तर (16) और सामिया अख्तर (14) गंभीर रूप से झुलस गईं। बिलाल का इलाज लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि दोनों बेटियों को गंभीर हालत में ढाका भेजा गया है। लक्ष्मीपुर सदर मॉडल थाना के प्रभारी (OC) मोहम्मद वाहिद परवेज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे कौन है और मकसद क्या था। बिलाल की मां ने घर में आग देखी बिलाल के घर में लगी आग को उनकी मां हाजरा बेगम ने सबसे पहले देखा। उन्होंने बताया कि वह खाना खाने के बाद सो गई थीं। रात करीब 1 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे का टिन से बना घर जल रहा है। जब वह बाहर दौड़ीं तो पाया कि घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे। बाद में बिलाल ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने में सफलता पाई। उनकी पत्नी नाजमा भी चार महीने के बेटे और छह साल के बेटे के साथ बाहर निकल आईं। उन्होंने बताया कि तीनों बेटियां एक कमरे में सो रही थीं। दो बेटियों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन सबसे छोटी आयशा आग में झुलसकर मर गई। हाजरा बेगम का आरोप है कि बदमाशों ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाई, हालांकि वह किसी की पहचान नहीं कर सकीं। लक्ष्मीपुर फायर सर्विस के स्टेशन ऑफिसर रंजीत कुमार दास ने बताया कि फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक बच्चे का शव बरामद किया गया और तीन लोगों को झुलसी हालत में बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *