सरकारी स्कूल की जमीन के लिए मारपीट, सरपंच गिरफ्तार:गुंडे बुलवाकर पिटवाने का आरोप, 6 आरोपी गिरफ्तार 3 फरार

सरकारी स्कूल की जमीन के लिए मारपीट, सरपंच गिरफ्तार:गुंडे बुलवाकर पिटवाने का आरोप, 6 आरोपी गिरफ्तार 3 फरार

गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के सोनखरा गांव में सरकारी जमीन को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा। हाई स्कूल के लिए आरक्षित जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पीडब्ल्यूडी टीम के सामने दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने कहा कि जमीन पर उनका भूसा रखा है, इसलिए कुछ दिन की मोहलत दी जाए। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा सरपंच सूरज धाकड़ को धक्का दिए जाने के बाद विवाद और बढ़ गया। सरपंच पर गुंडे बुलाकर पिटवाने का आरोप पहले झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, लेकिन बाद में गांव में फिर से आमना-सामना हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट हुई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कई लोग हाथों में डंडे लिए नजर आ रहे हैं। मारपीट में 70 वर्षीय शंकरलाल धाकड़ घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने गुना से बाहरी लोगों को बुलवाकर मारपीट करवाई। कलेक्टर और एसडीएम ने लिया हालात का जायजा घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की। वहीं एसडीएम शिवानी पांडे गांव पहुंचीं। उन्होंने बताया कि विवाद हाई स्कूल के लिए आरक्षित सरकारी जमीन को लेकर हुआ है। हत्या के प्रयास का केस, 6 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मामले में नौ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने दबिश देकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमनारायण धाकड़, हरिचरण धाकड़, कैलाश धाकड़, मोहनप्रसाद धाकड़, सरपंच सूरज धाकड़ और प्रकाश धाकड़ शामिल हैं। एसपी अंकित सोनी ने बताया कि तीन आरोपी—अवधेश धाकड़, संजीव धाकड़ और अभिषेक धाकड़—अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *