पानीपत शहर के शिव नगर क्षेत्र से एक 15 वर्षीय लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बेटी के अपहरण की बात कहते हुए अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर-29 में केस दर्ज किया है। फिलहाल लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है। किशनपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह शिव नगर क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहा है। पेशे से फैक्ट्री में खड्डी चलाने का काम करता है। उसने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 17 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे घर से बाजार का सामान लेने निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। पिता को शक- डरा धमका कर ले गए व्यक्ति ने बताया कि बेटी के घर न आने के बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई और इसके साथ ही उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने इसके बाद पुलिस को सूचित किया। पिता ने अपनी शिकायत में आशंका जताई कि उनकी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर या डरा-धमकाकर अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मौके का मुआयना किया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लड़की की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।


