श्योपुर पुलिस ने ट्रैक्टर हड़पने के एक मामले में 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लाला उर्फ शैलेन्द्र यादव के रूप में हुई है। यह कार्रवाई कराहल थाना पुलिस द्वारा की गई। यह है पूरा मामला यह मामला 24 फरवरी 2024 का है। पनवाड़ा निवासी उदय सिंह सिसोदिया ने कराहल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी भूरा उर्फ प्रदीप सिकरवार और लाला उर्फ शैलेन्द्र यादव ने एग्रीमेंट पर ट्रैक्टर लिया था। काम पूरा होने के बाद दोनों ने ट्रैक्टर वापस नहीं किया और उसे अपने साथ ले गए। पुलिस ने दर्ज किया था मामला शिकायत के आधार पर कराहल थाने में अपराध क्रमांक 23/24 धारा 406 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर श्योपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000-5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद 19 दिसंबर 2025 को आरोपी लाला उर्फ शैलेन्द्र यादव (30), निवासी ग्राम दुल्हनी, थाना सुमावली, जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। यह कार्रवाई श्योपुर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन में की गई। एएसपी प्रवीण भूरिया और एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना के मार्गदर्शन में कराहल थाना प्रभारी निरीक्षक यास्मीन खान और उनकी टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। इन पुलिसकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में सउनि पवन शर्मा, प्रआर महावीर सिंह, आरक्षक पवन कटारे, अभिषेक शर्मा, बृजमोहन गुर्जर, धर्मेन्द्र राठौर, विकास शर्मा और खालिद खान की अहम भूमिका रही।


