मऊ में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। शाम होते ही सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे दिन के मुकाबले शाम का तापमान 10 डिग्री तक कम हो रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने नगर पालिका की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे डीएम प्रवीण मिश्रा ने नगर के सहादतपुरा बस स्टेशन पर पहुंचकर रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार को साफ-सफाई सहित कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रैन बसेरा में मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं और अलाव की व्यवस्था को देखा। उन्होंने बताया कि शहर में 3 स्थानों पर रैन बसेरा और 45 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। ईओ दिनेश कुमार ने यह भी बताया कि रैन बसेरा में शौचालय, गर्म पानी और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जल्द ही कंबल वितरण भी किया जाएगा।


