बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की उत्तराखंड में ट्रेकिंग करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इनमें कुछ तस्वीरों में ऋतिक पहाडों पर ट्रेकिंग और एक मंदिर में दर्शन करते हुए भी दिख रहे हैं। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेकिंग की फोटो पोस्ट कर ये भी लिखा कि- ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर ट्रेकिंग करने से दिल को खुशी मिलती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ऋतिक किसी निजी काम से ऋषिकेश पहुंचे थे, यहीं से वह देहरादून पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले संतला देवी मंदिर में माता के दर्शन किए। यहां पर उन्होंने पुजारी के साथ साथ मंदिर में पहुंचे फैंस संग फोटो खिंचवाई। इसके बाद एक्टर यहीं से पीठ में बैग और हाथ में छड़ी पकड़ ट्रेकिंग के लिए निकल पड़े। ट्रेकिंग खत्म कर ऋतिक देहरादून एयरपोर्ट से अपने पर्सनल चार्टड प्लेन से मुंबई के लिए गुरुवार को ही रवाना हो गए। ट्रेकिंग गियर में दिखे ऋतिक, पहाड़ों के बीच शानदार लुक तस्वीरों में ऋतिक रोशन स्पोर्ट्स शूज, जींस-शर्ट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। उनके दोनों हाथों में ट्रेकिंग स्टिक है और कंधे पर बैकपैक टंगा हुआ है। पहाड़ी रास्तों पर चलते हुए उनका लुक पूरी तरह एडवेंचर मोड में दिखाई दे रहा है। एक फोटो में ऋतिक पहाड़ों की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। चेहरे पर हल्की थकान जरूर है, लेकिन उसके साथ सुकून और संतोष भी साफ झलक रहा है। कैप्शन में दिखा पहाड़ों से जुड़ाव, लिखा- वापस उसी राह पर लौटें तस्वीरें शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा,“ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने से मेरे दिल को अजीब-सी खुशी मिलती है। चलो, फिर से उसी राह पर लौटें, जो जमीन मेरे पैरों के नीचे होनी चाहिए थी।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में #UttarakhandLoveYou भी लिखा। उनके इस कैप्शन से साफ है कि ऋतिक को पहाड़ों और प्रकृति के बीच रहना कितना पसंद है। फैंस ने की तारीफ, ‘कोई मिल गया’ को लेकर बने मीम्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने ऋतिक को ‘नेचर लवर’ बताया तो कुछ ने उनकी फिटनेस की तारीफ की। वहीं कुछ फैंस ने उनकी 2003 की फिल्म ‘कोई मिल गया’ को याद करते हुए मजेदार कमेंट किए। लोगों ने पूछा कि क्या उन्हें पहाड़ों में ‘जादू’ मिला या नहीं। सोशल मीडिया पर ऋतिक को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो ‘कृष 4’ समेत कई प्रोजेक्ट लाइनअप में वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘जोधा अकबर’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘कृष’ सीरीज जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आने वाले दिनों में ऋतिक ‘कृष 4’, ‘अल्फा’ और ‘सतरंगी’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ऋतिक स्टिक लेकर उत्तराखंड की पहाड़ियों पर चढ़े, VIDEO:मंदिर में दर्शन किए, बोले- ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर खुशी मिलती है


