शिवपुरी जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर के स्पष्ट निर्देशों के तहत, खनिज विभाग की टीम ने पोहरी और बैराड़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिना वैध ई-टीपी के खनिज का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। प्रभारी खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने शुक्रवार को दल के साथ क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण किया। इस दौरान, बैराड तहसील के ग्राम टोडा में खण्डा खनिज का परिवहन करती एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना वैध ई-टीपी के पाई गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर पुलिस थाना बैराड में खड़ा कराया गया। इसी तरह, पोहरी तहसील क्षेत्र में भी खनिज बोल्डर का परिवहन करते एक अन्य वाहन को बिना वैध ई-टीपी के पकड़ा गया। इसे पुलिस थाना पोहरी की अभिरक्षा में सौंपा गया है। दोनों वाहनों को संबंधित थानों की अभिरक्षा में रखा गया है। सोनू श्रीवास ने बताया कि दोनों मामलों में खनिज नियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जब्त किए गए वाहनों के प्रकरण अर्थदंड निर्धारण के लिए कलेक्टर कोर्ट में पेश किए जाएंगे।


