रोहतक में मर्डर की फिराक में घूम रहा आरोपी काबू:गांव टिटोली में वारदात को देना था अंजाम, 17 मामले पहले से दर्ज

रोहतक में मर्डर की फिराक में घूम रहा आरोपी काबू:गांव टिटोली में वारदात को देना था अंजाम, 17 मामले पहले से दर्ज

रोहतक में ड्रेन नंबर 8 के पास एवीटी स्टाफ की टीम ने एक युवक को काबू किया, जो डबल मर्डर करने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 पिस्तौल व 11 रौंद बरामद किए। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और गंभीरता से पूछताछ करेगी। डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि एक युवक ड्रेन नंबर 8 के पास मर्डर की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाथ में बैग लेकर पैर घूम रहे आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास 4 पिस्तौल व 11 जिंदा रौंद बरामद हुए। डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव टिटोली निवासी नवीन उर्फ मोनू के रूप में हुई, जो गांव के ही दो लोगों को मारने की फिराक में आया था। आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि उसकी गैंग व सहयोगियों के बारे में पता चल सके। आरोपी पर 17 मामले पहले से दर्ज डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि आरोपी नवीन पर 17 मामले पहले से दर्ज है। आरोपी के ऊपर रोहतक, जींद, करनाल व राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व डकैती जैसे मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हथियारों के बारे में रिमांड के दौरान होगी पूछताछ डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि आरोपी से मिले हथियारों के बारे में पूछताछ चल रही है कि हथियार कहां से लेकर आया था। हथियार किसी को सप्लाई करने थे या खुद वारदात को अंजाम देना था, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपी के किसी जानकार का पहले हुआ था मर्डर डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि आरोपी नवीन के किसी जानकार का गांव में टिटोली में पहले मर्डर हुआ था, जिस मामले में दो आरोपी अभी जेल में है। उन्हीं दोनों का मर्डर करने के लिए आरोपी हथियारों को लेकर आया था। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *