मेरठ का चर्चित नीला ड्रम अब सेलेब्स के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है। बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने ब्लू ड्रम पहनकर वॉक किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस ड्रेस को पेपराजी के सपोर्ट में बताया। साथ ही कहा कि वो ये नीला ड्रम जया बच्चन के लिए पहनकर आई हैं। राखी सावंत प्लास्टिक का ही नीला ड्रम पहनकर शो में आ गईं। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों को मेरठ का मुस्कान कांड याद आ रहा है, जब मुस्कान ने अपने पति मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की हत्या कर लाश को नीले ड्रम में भरकर सील कर दिया था। 2 तस्वीरें देखिए… इवेंट में प्लास्टिक का नीला ड्रम पहनकर पहुंची राखी सावंत
दरअसल राखी सावंत मुंबई में हुए एक इवेंट में प्लास्टिक का नीला ड्रम ही पहनकर पहुंची। रेड कार्पेट पर राखी सावंत नीला ड्रम लेकर पहुंचीं और उन्होंने अपना चेहरा नीले रंग के बड़े ड्रम के बीच छिपा रखा था। इसके बाद अचानक से ड्रम हटाकर सीधे कैमरों की ओर देखते हुए कहा, “जया जी, मेरे पैप्स को कुछ मत कहना, नहीं तो मैं आपको इस ड्रम में लेकर चली जाऊंगी। उन्होंने फोटोग्राफर्स की शक्ल-सूरत को लेकर जया बच्चन के पुराने बयान पर भी तंज कसा। कहा कि किसी पर टिप्पणी करने से पहले इंसान को खुद पर ध्यान देना चाहिए। कैमरों के सामने उन्होंने कहा, “आज पैप्स हैं तो हम हैं। मुझे अपने पैप्स पर गर्व है, लव यू।” कुछ दिन पहले जया बच्चन ने पेपराजी को लेकर नेगेटिव कमेंट कर दिए थे। उसके बाद राखी सावंत पेपराजी के सपोर्ट में उतरी हैं। 2025 की वायरल न्यूज को बनाया ड्रेस राखी सावंत ने 2025 की सबसे वायरल न्यूज से चर्चा में आए नीले ड्रम को अपना ड्रेस बनाया। वीडियो में दिख रहा है कि राखी नीले ड्रम से झांकते हुए बाहर निकलती हैं, पैपराजी जोर से चिल्लाते हुए उन्हें चीयर करते हैं। बाद में टीम से स्टाइलिस्ट आकर नीला ड्रम हटाने में मदद करती हैं। राखी के इस ड्रेस के बाद लोगों को एक बार फिर मेरठ का मुस्कान कांड याद आ गया। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि राखी ने मौत को मजाक बना दिया है। लोगों ने दिए अलग-अलग कमेंट्स
राखी के इस ब्लू ड्रम ड्रेस को देखकर लोगों ने कमेंट्स भी किए।राखी की ड्रेस देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को मुस्कान का कांड याद आ रहा था। एक ने लिखा, ब्लू ड्रम इनको मजाक लगता है। उस बेचारे की आत्मा रो रही होगी इस औरत की ये हरकत देखकर. वो मारा गया ड्रम में उसकी मजाक बना रही है। एक ने लिखा, मुझे लगता है कि ब्लू ड्रम वाला मैटर किसी के मां-बाप को उनके बच्चे की याद दिला देगा। अब जानिए मेरठ का सौरभ हत्या कांड
लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। —————– ये खबर भी पढ़ें…. उन्नाव के फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा:27 दिन पहले दुबई में क्रूज पर शादी की; BMW जैसी लग्जरी कारों का शौक
उन्नाव के रहने वाले फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। 16 अधिकारियों की टीम ने करीब 12 घंटे तक प्रॉपर्टी और अन्य कागजात खंगाले। जांच एजेंसियों को क्या मिला है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले अक्टूबर में भी ED ने शिकंजा कसा था। पढ़ें पूरी खबर…
नीला ड्रम पहनकर पहुंची राखी सावंत:कहा- जया जी के लिए पहनकर आई हूं, मेरठ की मुस्कान ने ब्लू ड्रम में पैक की थी पति की लाश


