सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र में एक महिला साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दबंग है, पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है। आरोपी ने जबरन उसका रेप किया। एक महीने से वो थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता के अनुसार, 12 नवंबर की रात करीब एक बजे वो घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी ने जबरन उसका मुंह दबाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि रेप दौरान आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके शरीर के कई अंगों को घायल कर दिया। इस संबंध में थाना बेहट पर मुकदमा तो दर्ज कराया गया, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी राजनीतिक पहुंच रखने वाला शातिर किस्म का व्यक्ति है और थाना पुलिस उससे मिली हुई है। यही कारण है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद न तो आरोपी की गिरफ्तारी की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। पीड़िता का ये भी कहना है कि रेप के दौरान आई चोटों का अब तक चिकित्सकीय परीक्षण नहीं कराया गया, जिससे अहम साक्ष्य प्रभावित हो रहे हैं। पीड़िता ने अपने प्रार्थना-पत्र में बताया कि वो लगातार विवेचक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी बीच आरोपी ने समय का फायदा उठाते हुए हाई कोर्ट के आदेश भी प्राप्त कर लिया। पीड़िता का कहना है कि वो पूरे घटनाक्रम से गहरे मानसिक सदमे में है और लगातार न्याय न मिलने के कारण उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। पीड़िता ने अपने प्रार्थना-पत्र में चोटों का हवाला दिया और निष्पक्ष और ईमानदार विवेचक को जांच सौंपने की मांग की है।


